Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला खनन विभाग ने पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथ्पति की अगुवाई में चांडिल सिओ, सर्किल इंस्पेक्टर व कपाली ओपी प्रभारी ने संयुक्त रूप से कपाली ओपी क्षेत्र के गौरी घाट पर औचक छापेमारी की. इस दौरान बालू लदे चार ट्रैक्टर और दो 407 वाहन जब्त किए गए. टीम के आने की भनक लगते ही घाट से कुछ वाहन चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहे. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जब्त वाहनों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति में जिले में खनिज संसाधनों का अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा. छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. यह भी पढ़ें : 6">https://lagatar.in/congress-will-show-its-strength-in-the-save-constitution-rally-on-6th/">6
को संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस दिखाएगी ताकत

सरायकेला : खनन विभाग की कार्रवाई, चांडिल में बालू लदे छह वाहन जब्त
