Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : टाउन हॉल सरायकेला में सोमवार को आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री सह सरायकेला विधायक
चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लाभुकों में
परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया
गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री
चम्पाई सोरेन, उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, जिला परिषद अध्यक्ष
सोनाराम बोदरा एवं अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया
गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-national-human-rights-commission-ordered-an-inquiry-into-the-high-tension-wire-case/">जमशेदपुर
: हाई टेंशन तार मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिए जांच के आदेश स्वच्छ विद्यालय हेतु नामित विद्यालय के प्रधानाचार्य को किया गया सम्मानित
मौके पर मंत्री
चम्पाई सोरेन द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न विभागों के लगभग 17 करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाले नए योजनाओं का शिलान्यास
किया. इसके पश्चात मंत्री, उपायुक्त एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न विभाग के तहत सुपात्र लाभुकों को टोकन के
रुप में मंच पर
परिसम्पातियों का वितरण किया
गया. जिले में स्वच्छ विद्यालय हेतु नामित विद्यालय के प्रधानाचार्य को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया
गया. कोरोना महामारी के कारण बहुत योजनाओं से लाभुक रहे वंचित
मौके पर मंत्री
चंपाई सोरेन ने कहा कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी की वजह से जिले में बहुत सारे योजनाओं से
लाभुक वंचित
रहे. विभिन्न योजनाओं का संचालन भी स्थगित हो
गया. ऐसे भव्य कार्यक्रम से लोगों के मध्य जाने की एक खुशी अलग होती
है. इस प्रकार के आयोजन से आस-पास एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में एक संदेश जाता है कि वह भी योजनाओं का लाभ ले सकते
हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों से भी ग्रामीण अनेक जानकारी प्राप्त कर सकते
हैं. उन्होंने कहा कि एक अच्छे एवं
सुदृढ़ राज्य बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं कृषि की काफी अहम् भूमिका होती
है. इसी के मद्देनजर हमारी सरकार इन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य कर रही
है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-bar-association-protested-against-the-court-fee-hike-put-up-a-black-badge/">चांडिल
: कोर्ट फीस बढ़ोतरी का बार एसोसिएशन ने किया विरोध, लगाया काला बिल्ला जिले की 80% आबादी कृषि पर है निर्भर
उन्होंने बताया कि हमारे जिले की काफी आबादी कृषि पर निर्भर है लेकिन कम वर्षा की वजह से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता
है. सरकार की पहल से किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा
है. उन्होंने बताया जिले में मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत ग्रामीणों को पशुपालन में सब्सिडी दी जा रही
है. जिसके तहत वे अपने आय में वृद्धि कर सकते
हैं. इसी कार्यक्रम में स्वच्छ विद्यालय, दुर्घटना में मृत्यु पर मृत व्यक्ति के परिवारों को सहयोग राशि, सर्वजन पेंशन योजना, कल्याण विभाग की योजनाएं, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, वन पट्टा प्रदान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समेत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों एवं सहयोग राशि का वितरण किया
गया. उपविकास आयुक्त ने भी रखे अपने विचार
इसके पूर्व उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों की उपयोगिता पर अपना विचार
रखा. उन्होंने बताया कि इससे लोगों को तत्काल योजना का लाभ मिलता है एवं व्यापक प्रचार-प्रसार भी होता
है. उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा मंत्री के प्रयास से जिले में स्वास्थ्य एवं
क़ृषि के क्षेत्र में बहुत सारे कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिसका लाभ आनेवाले दिनों में जिले के लोगों को
मिलेगा. कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा
आइटीडीए निदेशक संदीप कुमार दौराइबूरू, एडीसी सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार सहित सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी, कर्मी एवं
लाभुक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment