Search

सरायकेला : ममता बनर्जी की बहन की भूमिका में विधायक सविता महतो- ललित

Dilip Kumar Chandil : आजसू नेता सह झारखंड आंदोलनकारी ललित महतो सोमवार को झिमड़ी में हुई घटना की जानकारी लेने पहुंचे. उन्होंने पीड़ित लड़की के परिवार, जेल जाने वालों के परिजन व ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली. इसके बाद रघुनाथपुर में संवाददाताओं से बात में ललित महतो ने कहा कि झिमड़ी में एक युवती को डरा धमका कर तीन बच्चों के पिता द्वारा अपहरण किया गया, धर्म बदल कर विवाह किया गया, जो काफी शर्मनाक और निंदनीय है. इतनी बड़ी घटना 24 दिन बाद भी पीड़ित लड़की के परिवार से मिलने विधायक सविता महतो नहीं पहुंची. उन्होंने कहा कि लोगों ने बताया कि सविता महतो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सगी बहन की भूमिका निभा रही हैं. वह ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर चल रही हैं. लोगों का कहना है कि इस मामले में वे समुदाय विशेष की सहायता कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे पीड़ित लड़की की कानूनी व सामाजिक रूप से सहायता करेंगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp