ने गढ़वा के LRDC को किया शोकॉज, जमाबंदी से जुड़ा है मामला
सरकार को लंबित मानदेय भुगतान का करने का आग्रह
पत्र में बताया गया है कि जिले में विगत 10 वर्षों से जल साहियाएं शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्यों में जनता की सेवा करती आ रही हैं. उन्हें विगत 37 महीनों से मानदेय नहीं मिला है. जिसके कारण उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनके लंबित मानदेय भुगतान एवं प्रतिमाह एक हजार रुपये मानदेय का वृद्धि करते हुए कम से कम 6000 करने हेतु झारखंड सरकार को आदेश दिए जाने का आग्रह किया गया है. इसे भी पढ़ें: मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-the-young-man-who-went-to-take-out-the-wooden-boat-flowing-in-the-river-got-washed-away-in-the-strong-current/">मझगांव: नदी में बहता लकड़ी का बोटा निकालने गया युवक तेज बहाव में बह गया [wpse_comments_template]

Leave a Comment