Search

सरायकेला: जलसहियाओं की समस्या के समाधान के लिये सांसद प्रतिनिधि ने राज्यपाल को लिखा पत्र

Seraikela (Bhagya Sagar Singh): सरायकेला खरसावां जिले के जल सहियाओं के लंबित मानदेय भुगतान सहित उनके मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को केंद्रीय मंत्री सह खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद अर्जुन मुंडा के सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार सारंगी ने पत्र लिखा है. इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-mourns-garhwas-lrdc-the-matter-is-related-to-jamabandi/">हाईकोर्ट

ने गढ़वा के LRDC को किया शोकॉज, जमाबंदी से जुड़ा है मामला

सरकार को लंबित मानदेय भुगतान का करने का आग्रह

पत्र में बताया गया है कि जिले में विगत 10 वर्षों से जल साहियाएं शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्यों में जनता की सेवा करती आ रही हैं. उन्हें विगत 37 महीनों से मानदेय नहीं मिला है. जिसके कारण उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनके लंबित मानदेय भुगतान एवं प्रतिमाह एक हजार रुपये मानदेय का वृद्धि करते हुए कम से कम 6000 करने हेतु झारखंड सरकार को आदेश दिए जाने का आग्रह किया गया है. इसे भी पढ़ें: मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-the-young-man-who-went-to-take-out-the-wooden-boat-flowing-in-the-river-got-washed-away-in-the-strong-current/">मझगांव

: नदी में बहता लकड़ी का बोटा निकालने गया युवक तेज बहाव में बह गया
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp