Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को निवर्तमान बीईईओ को विदाई देते हुए नये बीईईओ का स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी शिक्षक, सहायक अध्यापक, बीआरपी, सीआरपी एवं परियोजना कर्मी तथा बीआरसी के कर्मी उपस्थित रहे. सरायकेला के निवर्तमान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार को विदाई दी गयी. मौके पर नव पदस्थापित सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात का अभिनंदन और स्वागत किया गया. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-bhaiji-seva-samiti-organized-a-bhandara-for-the-kanwariyas/">जगन्नाथपुर
: भाईजी सेवा समिति ने कांवरियों के लिए भंडारे का किया आयोजन
: केवला आजीविका महिला ग्राम संगठन ने रैली निकाली
: भाईजी सेवा समिति ने कांवरियों के लिए भंडारे का किया आयोजन
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समय पर विद्यालय संचालन पहली प्राथमिकता
चांडिल के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने निवर्तमान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार से सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि सरायकेला प्रखंड में उनके 5 वर्षों के बेदाग कार्यकाल में उन्हें सभी शिक्षकों, सहायक अध्यापकों, बीआरपी सीआरपी एवं बीआरसी के कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला है. पदभार ग्रहण करने के पश्चात नये प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला दिनेश कुमार दंडपात ने कहा प्रखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समय पर विद्यालय संचालन उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने टीम वर्क के साथ प्रखंड को अव्वल बनाए रखने की बात कही. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-keolla-aajeevika-mahila-gram-sangathan-took-out-a-rally/">बहरागोड़ा: केवला आजीविका महिला ग्राम संगठन ने रैली निकाली

Leave a Comment