Search

सरायकेला : नये बीईईओ दिनेश कुमार दंडपात ने संभाला पदभार, हुआ भव्य स्वागत

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को निवर्तमान बीईईओ को विदाई देते हुए नये बीईईओ का स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी शिक्षक, सहायक अध्यापक, बीआरपी, सीआरपी एवं परियोजना कर्मी तथा बीआरसी के कर्मी उपस्थित रहे. सरायकेला के निवर्तमान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार को विदाई दी गयी. मौके पर नव पदस्थापित सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात का अभिनंदन और स्वागत किया गया. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-bhaiji-seva-samiti-organized-a-bhandara-for-the-kanwariyas/">जगन्नाथपुर

: भाईजी सेवा समिति ने कांवरियों के लिए भंडारे का किया आयोजन

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समय पर विद्यालय संचालन पहली प्राथमिकता

चांडिल के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने निवर्तमान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार से सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि सरायकेला प्रखंड में उनके 5 वर्षों के बेदाग कार्यकाल में उन्हें सभी शिक्षकों, सहायक अध्यापकों, बीआरपी सीआरपी एवं बीआरसी के कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला है. पदभार ग्रहण करने के पश्चात नये प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला दिनेश कुमार दंडपात ने कहा प्रखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समय पर विद्यालय संचालन उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने टीम वर्क के साथ प्रखंड को अव्वल बनाए रखने की बात कही. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-keolla-aajeevika-mahila-gram-sangathan-took-out-a-rally/">बहरागोड़ा

: केवला आजीविका महिला ग्राम संगठन ने रैली निकाली

इस अवसर पर ये थे शामिल

इस अवसर पर खरसावां प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बच्चन लाल यादव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, शिक्षक राजेश मिश्रा, जयदेव त्रिपाठी, गंगाराम तियू, तपन कुमार महतो, विमल डोगरा, सहायक अध्यापक संजय मिश्रा, सोनू सरदार, ब्रजेंद्र सिंह देव, जयराज दास, सुमन धीर सामंत उर्फ पप्पू, धीरज सिंह, बीआरपी सीआरपी की ओर से गौतम कुमार, कालीपद महतो, संचिता महतो, राजकुमार प्रधान, महेश महापात्र, एमडीएम प्रभाग प्रभारी राजाराम महतो, बीआरसी की गौतम घोष, मनमोहन सिंह मुंडा सहित अन्य सभी उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp