सरायकेला : रामनवमी पर एनएच 32 पर दोपहर 12 से रात 10 बजे तक मालवाहक वाहनों की नो इंट्री

Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने रामनवमी पर्व पर रविवार को जिले की प्रमुख सड़कों पर मालवाक वाहनों की नो इंट्री लगाई है. जिले के विभिन्न स्थानों पर रविवार को रामनवमी शोभायात्रा व जुलूस निकाला जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. इस दौरान सड़कों पर यातायात सुगम बनाए रखने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी ने कई स्थानों पर सड़कों पर नो इंट्री लगाने की घोषणा की है. इस संबंध में उन्होंने आदेश भी जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, एनएच-32 पर चांडिल गोलचक्कर से पितकी रेलवे फाटक तक दोपहर दो से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. वहीं, सरायकेला व आदित्यपुर क्षेत्र में दोपहर 12 से रात 12 बजे तक प्रमुख सड़कों पर नो इंट्री रहेगी. इस दौरान छोटे-बड़े सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इस दौरान सरायकेला-चाईबासा सड़क पर भाजपा कार्यालय, बिरसा चौक, कांड्रा के निकट गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा, आदित्यपुर टोल प्लाजा सहित संपूर्ण शहरी क्षेत्र में मालवाहक वाहनों की नो इंट्री रहेगी.
Leave a Comment