Seraikela (Bhagya sagar singh) : जिले में अब एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं रहे, हलांकि नियमित कोरोना जांच अभियान जारी है. शनिवार को जिले में 250 कोविड सैंपल टेस्ट (RAT, RTPCR, TRUNET ) में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-spirit-workers-went-on-strike-wearing-a-black-badge/">जामताड़ा
: काला बिल्ला लगाकर हड़ताल गये आत्मा कर्मी उपायुक्त (डीसी) अरवा राजकमल ने इस सम्बन्ध में आम जिलेवासियों से स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु अभी भी सतर्कता बरतने की अपील की है. कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा मानकों का अभी भी नियमित अनुपालन जारी रखने की उन्होंने अपील की है. किसी भी व्यक्ति को अगर सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ पेट दर्द एवं थकान के लक्षण हुए तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या उप स्वास्थ्य केंद्र मे आकर वे कोविड टेस्ट कराए ताकि सममय संक्रमित का इलाज किया जा सके. [wpse_comments_template]
सरायकेला : जिले में नहीं रहे एक भी कोरोना संक्रमित, सतर्क रहें- डीसी

Leave a Comment