Search

सरायकेला : जिले में आज नहीं मिला कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियमित जांच के क्रम गुरुवार को कोरोना के एक भी पॉजिटिव मामले नहीं मिले हैं. जबकि पूर्व के मरीजों में से एक मरीज आज स्वस्थ हुआ है. मौजूदा समय में जिले में कोरोना के अब 30 एक्टिव मामले रह गए हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-narbheram-hansraj-english-school-took-the-initiative-of-environmental-protection/">जमशेदपुर

: नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल ने की पर्यावरण संरक्षण की पहल
पूर्व की तरह कोरोना से सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा आम जिलेवासियों से की गयी है. साथ ही बुखार, सर्दी, जुकाम एवं पेट दर्द तथा कमजोरी के लक्षण मिलने पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या उपकेंद्र में कोरोना जांच कराने को कहा गया है ताकि समय रहते संक्रमित की पहचान हो सके और समय पर उचित इलाज किया जा सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp