Search

सरायकेला : अब नए ड्रेस में नजर आयेंगे सरकारी स्कूल के बच्चें

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : अब सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के लिये नया ड्रेस कोड लागू हो गया है. साथ ही विद्यालयों में रंग-रोगन हेतु भी नए निर्देश जारी किये गए हैं. स्वतंत्रता दिवस तक नए ड्रेस में स्कूली छात्र-छात्राएं इस बार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते नजर आएंगे. [caption id="attachment_369893" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Seraikela-School-Dress.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रथम से पांचवें कक्षा तक के छात्र, छात्राओं का पोशाक.[/caption] इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-abvp-submitted-a-memorandum-to-the-principal-in-the-name-of-jack-board/">चांडिल

: ABVP ने जैक बोर्ड के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

ड्रेस क्रय करने के लिए खातों में भेजे गए रकम

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली से पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं एवं छठे वर्ग से ऊपर के छात्र-छात्राओं के पोशाक के रंग एवं प्रकार में भी परिवर्तन रहेगा. ड्रेस क्रय करने की राशि प्रति छात्र छात्रा के लिये 600 रुपये उनके बैंक खातों में भेज दिए गए हैं. जिससे वे स्वयं दो जोड़ी पोशाक क्रय करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp