Search

सरायकेला : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी सेंगेल अभियान ने मनाया संकल्प दिवस

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : आदिवासी सेंगेल अभियान ने विश्व आदिवासी दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. प्रखण्ड अध्यक्ष धानो सोरेन के नेतृत्व में सरायकेला राजमहल के निकट से थाना चौक होते हुए गैरेज चौक सरायकेला तक रैली निकाली गई. उसके पश्चात प्रखण्ड कार्यालय के सामने धरना दिया गया. कार्यक्रम के समापन पर जिला संयोजक लखन बंदिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. रैली के बाद बैठक करते हुए धानो सोरेने ने बताया कि देश के राष्ट्रपति के नाम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को बुधवार को मांग पत्र सौंपा जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-asa-took-out-a-rally-in-patamda-salkhan-murmu-attended/">जमशेदपुर:

एएसए ने पटमदा में निकाली रैली, सालखन मुर्मू हुये शरीक

राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को सौंपेंगे ज्ञापन

प्रखंड विकास पदाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम पत्र सौंपते हुए राष्ट्रपति से मांग की जाएगी कि भारत के प्रकृति पूजक आदिवासियों के सरना धर्म कोड को अविलम्ब मान्यता देकर जनगणना में शामिल किया जाए. भारत की एकमात्र संवैधानिक मान्यता प्राप्त आठवीं अनुसूची में शामिल बड़ी आदिवासी भाषा (संथाली भाषा) को अविलम्ब झारखंड की प्रथम राजभाषा का दर्जा दिया जाए. असम और अंडमान में शताब्दियों से बस गए झारखंडी आदिवासियों को अविलम्ब अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिया जाए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bjp-celebrated-world-tribal-day-in-khuntpani/">चाईबासा

: खूंटपानी में भाजपाइयों ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

कार्यक्रम में ये हुए शामिल

इसके अलावे आज के कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष श्रीमती हेम्ब्रम, राजनगर प्रखण्ड अध्यक्ष शंखों टुडू, पोदाम टुडू, रविन्द्र टुडू, रामु टुडू, हिंसी सोरेन, खेला मुर्मू, छोटा दखिन हेम्ब्रम, शालीग्राम उरांव एवं वीरेंद्र टुडू सहित अन्य कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp