Search

सरायकेला : चार दिवसीय छठ पर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद खा निर्जला उपवास शुरू

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/CHHATH-KHARNA-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> Seraikela : चार दिवसीय महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन बुधवार को छठव्रतियों ने दिनभर निर्जला व्रत रखकर संध्या में पवित्र स्नान कर खरना पूजा किया. इस मौके पर छठव्रतियों द्वारा विधि विधान से नैवेद्य, गुड़ से बनी खीर आदि लेकर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया गया. तत्पश्चात, आगंतुक श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. गुरुवार को छठव्रती दिनभर निर्जला उपवास रखकर संध्या में अस्ताचलगामी सूर्य और शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने व पूजा पाठ करने के बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारण करेंगी. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-national-lok-adalat-on-may-14-preparations-were-discussed/">सरायकेला

: राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई को, तैयारियों पर की गई चर्चा
[wpdiscuz-feedback id="nyfqtx84cn" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Follow us on WhatsApp