: दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
इस सावन में मंदिर के घाटों पर भी सुखा
[caption id="attachment_368428" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="399" /> घाटों में अल्पवृष्टि का असर.[/caption] इस वर्ष अल्पवृष्टि का असर मात्र किसानों के खेतों तक ही नहीं रहा. सावन के महीने में जो खरकई उफान पर रहा करती थी, मौजूदा समय में मंदिर के घाटों में भी पानी का अभाव है. नदी के मध्य भाग से लोग जल लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं. ऐसे तो मंदिर परिसर पर जल के अन्य श्रोत हैं, लेकिन कुछ भक्तों में मान्यता है कि बहते हुए नदी का जल ही पवित्र होता है. इसे भी पढ़े : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-devotees-reaching-kashidanga-temple-from-the-middle-of-the-mountains-to-see-baba-bholenath/">गालूडीह
: बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहाड़ों के बीच से काशीडांगा मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु [wpse_comments_template]

Leave a Comment