Search

सरायकेला : चांडिल स्टेशन पर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

Dilip Kumar Chandil : होली के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ ने चौकसी बढ़ा दी है. चांडिल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम लगातर जांच अ भियान चला रही है. आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार की शाम चांडिल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर जांच के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी मोहन सिंह चांडिल स्टेशन बस्ती का रहने वाला है. उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर से शराब खरीदकर बेचने के लिए ट्रेन से ले जा रहा था. तभी चांडिल स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने उसे पकड़ लिया. बरामद शराब की कीमत 20,440 रुपए आंकी गई. मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही चांडिल रेलवे स्टेशन पहुंची, आरपीएफ की टीम ने देखा कि एक व्यक्ति दो बैग में कुछ भारी सामान लेकर उक्त ट्रेन से उतर रहा है. संदेह होने पर उसे पकड़कर आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया. दोनों बैग की जांच करने पर उसमे करीब 95 बोतल (छोटी-बड़ी मिलाकर) शराब बरामद की गई. आरपीएफ ने जब्त शराब व पकड़े गए व्यक्ति को जिला आबकारी विभाग को सौंप दिया. छापेमारी टीम में आरपीएफ के एएसआई एसके महतो, सीटी यूसी मीना और सीटी आरके प्रसाद शामिल थे. यह भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-tejashwi-yadav-announced-beti-scheme-on-womens-day-said-nitish-is-no-longer-capable-of-handling-bihar/">बिहार

: तेजस्वी यादव ने महिला दिवस पर BETI योजना की घोषणा की, कहा, नीतीश बिहार संभालने योग्य नहीं रहे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp