Search

सरायकेला : बांकसाहीगढ़ के शिव मंदिर में एक दिवसीय महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन

Saraikela : सरायकेला प्रखंड के बांकसाहीगढ़ स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार को एक दिवसीय श्री श्री 108 जगत कल्याण अर्धनारीश्वर महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन किया गया. कोविड गाइडलाइन के बीच आयोजित महामृत्युंजय महायज्ञ की शुरुआत सोमवार को कलश स्थापना के साथ की गई. स्थानीय सोना नदी से महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर कलश में जल भर कर शिव मंदिर परिसर पहुंचीं. वहां पूजा अर्चना के बाद विधिवत कलश स्थापना कर यज्ञ का शुभारंभ किया गया. कलश स्थापना के बाद मंदिर परिसर में विधिपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सूर्य पूजा की गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/SARAIKELA-KALASH-YATRA-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली

प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस
इसके बाद गौ माता की पूजा अर्चना की गई. यज्ञ में देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक किया गया. सभी रस्मों को अदा करने के पश्चात हवन महाकुंड बना कर विश्व शांति व जगत कल्याण के लिए अर्धनारीश्वर महायज्ञ किया गया. महामृत्युंजय मंत्र पाठ पुरी मुक्ति मंडप ओडिशा से आए आचार्य पंडित निशिकांत मिश्रा व सहयोगी विश्वजीत मिश्रा ने किया. यज्ञ में यजमान के रूप में बांकसाहीगढ़ के मनोज कुमार सिंहदेव समेत अन्य भक्तों ने हवन कर क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्वि की मंगलकामना की. यज्ञ अनुष्ठान संपन्न होने के बाद श्रद्वालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp