Kuchai : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई के सीमावर्ती गांव पुनीसीर में सीआरपीएफ की 157 (ए) बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस दौरान कमांडेंट भूपाल सिंह, एएसपी (अभियान) पुरुषोत्तम कुमार समेत पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे. समारोह में पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत करने पर बल दिया गया. ग्रामीणों से परस्पर सहयोग करने की अपील की गयी. ग्रामीणों के बीच कंबल, मच्छरदानी, रेडियो, सोलर लाइट, खेल उपकरण, सब्जी की खेती के बीज आदि का वितरण किया गया. साथ ही बच्चों में कॉपी, कलम, स्कूल बैग, फुटबॉल आदि का भी वितरण किया गया. मौके पर सीअरपीएफ के पुनीसीर कैंप के सहायक कमांडेंट मनीष कुमार मीणा, दलभंगा कैंप के सहायक कमांडेंट, झारखंड जगुआर के सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार, गोमियाडीह के नव ज्योत सिंह आदि उपस्थित थे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/KUCHAI-CIVIC-GRAMIN-1-300x225.jpg"
alt="" width="300" height="225" />
इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/chandil-damage-to-farmers-due-to-rain-crops-in-the-fields-ruined/">झारखंड
पर्यटन को अब देश-दुनिया देखेगी, नेशनल ज्योग्राफिक बना रही डॉक्यूमेंट्री : सीएम स्वास्थ्य जांच शिविर में किया गया लोगों का इलाज

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/KUCHAI-CIVIC-CHEKUP-1-300x225.jpg"
alt="" width="300" height="225" /> पुनीसीर कैंप में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों का इलाज किया गया. कुचाई सीएचसी के प्रभारी डॉ शिव चरण हांसदा, डॉ सुशील कुमार और डॉ सुजीत मुर्मू ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर सलाह और दवा दी. ग्रामीणों को स्वास्थ्य की देखभाल के लिये भी जानकारी दी गई. किसी तरह की बीमारी होने पर कुचाई सीएचसी पहुंच कर इलाज कराने की अपील की गयी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment