: ईचागढ़ प्रखंड में स्थायी समिति गठित, लॉटरी से चुने गए तीन मुखिया सदस्य
छात्रों की उच्च शिक्षा प्राप्ति में कोई समस्या आने पर समिति करेगी मार्गदर्शन
पठानमारा पंचायत का छोटा थोलको एक कस्बेनुमा गांव है, जहां की जनसंख्या लगभग 200 की है. उसी स्थान से रुद्र कुम्हार, ईशा दास, दीपिका दास, विकास तांती (पूहा) व किष्टो कुम्भकार प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. बिजय दास ने कहा कि यह छात्रों के अथक परिश्रम व कड़ी मेहनत का फल है. इन पर पूरे गांव को गर्व है, उनके उज्ज्वल भविष्य की हम सभी कामना करते हैं. इनके सफलता में छात्रों सहित इनके अभिभावक और शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा प्राप्ति में कोई समस्या आने पर समिति हर संभव उन्हें मार्गदर्शन करेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dc-stayed-on-one-side-jnac-on-the-other-hand-meeting-for-rent-collection/">जमशेदपुर: एक तरफ डीसी ने किया स्टे, दूसरी तरफ किराया वसूली के लिए बैठक कर रही जेएनएसी
ये थे उपस्थित
समिति के उपाध्यक्ष पंछा निधि केशरी, सह सचिव हेमंत पान, ग्राम प्रधान देवेंद्र दास सहित शिवा दास, हेमन्तो दास, रूपेश दास, हेमन्द्रों दास, रोहित दास, बंदना दास, सुरेश चंद्र दास, बिहारी लाल केशरी एवं प्रह्लाद दास सहित अन्य गणमान्य आदि. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-congressmen-including-mp-geeta-koda-lodged-an-fir-for-spreading-fake-news/">चाईबासा: फर्जी समाचार फैलाने के लिए सांसद गीता कोड़ा सहित कांग्रेसियों ने दर्ज करवाई प्राथमिकी [wpse_comments_template]

Leave a Comment