: मुर्गा महादेव जाने वाले कांवड़ियाें के लिए बोल बम सेवा समिति ने की निःशूल्क शिविर की तैयारी
बैंको में लोन व केसीसी बनवाने के नाम पर भी वसूली जाने लगी है मोटी रकम
ग्रामीण क्षेत्र में इस कदर बिचौलियों का बोलबाला चलता है कि आधार कार्ड, जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास योजना सहित अन्य सभी योजनाओं में लाभुकों को ये अपने कब्जे में ले लेते हैं. लाभुक से कार्यालय में खर्च व प्रज्ञा केंद्र में खर्च के नाम पर पैसे भी लिये जाते हैं. चर्चा तो यह भी है कि बैंको में लोन एवं केसीसी बनवाने के नाम पर भी मोटी रकम वसूली जाने लगी है. केसीसी लेने वालों को यह कह कर भी गुमराह किया जाता है कि यह खेती के लिए लोन है. इसको वापस करने की जरूरत नहीं है, सरकार माफ कर देगी. इस प्रकार के बिचौलिए हर क्षेत्र में हावी हैं. ऐसे में अगर पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय होंगे तो निश्चित ही आम जरूरतमंद बिचौलियों के मकड़जाल से मुक्त होंगे. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-petrol-pump-owners-plead-with-the-chief-minister-for-dues/">धनबाद:पेट्रोल पंप मालिकों ने बकाया राशि के लिए लगाई मुख्यमंत्री से गुहार [wpse_comments_template]

Leave a Comment