Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला व्यवहार न्यायालय परिसर में बारिश होने से उत्पन्न होने वाली जलजमाव की समस्या को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिजय कुमार गम्भीर हैं. रविवार को सुबह वे न्यायालय परिसर में स्वयं उपस्थित होकर जलजमाव की समस्या के समाधान हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित करते नजर आए. इस विषय पर वहां उपस्थित बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ भी उन्होंने उक्त समस्या पर चर्चा की. न्यायालय परिसर में शनिवार को हुए जलजमाव के कारण न्यायालय कार्य भी बाधित हुआ था. नगर पंचायत के पदाधिकारी एवं भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी भी वहां पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : रुपये नहीं देने पर बेटी ने मां पर किया हमला
जेसीवी लेकर पहुंचे नगर पंचायत के सुपरवाइजर व सफाईकर्मी
नगर पंचायत के सुपरवाइजर एवं सफाईकर्मी जेसीवी लेकर पहुंचे और क्षेत्र की साफ सफाई एवं जलजमाव हटाने का कार्य किया. बारिश होने पर ऐसी समस्या की पुनरावृत्ति न हो इस संबंध में पीडीजे ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर में जल जमाव समस्या दूर करने के लिए जो भी योजना संबंधित विभाग द्वारा बनाया गया है उस योजना पर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जाय. अगर संबंधित विभाग को कार्य प्रारम्भ करने में कोई समस्या आ रही है तो बताएं समस्या का समाधान किया जाएगा. इस प्रकार के आवश्यक कार्य में विलम्ब किये जाने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया.