Search

सरायकेला : सदर थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सदर थाना परिसर में आसन्न दुर्गा पूजा को लेकर थाना प्रभारी मनोहर कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे. बैठक में शांति समिति के सदस्यों सहित थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले पूजा कमेटियों के सदस्य एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे. अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने दुर्गा पूजा के त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सभी से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में भी किसी प्रकार की समस्या है कमेटी वाले बताएं समस्या का समाधान किया जाएगा. पूजा के दौरान भी कहीं दिक्कत आने पर तुरन्त प्रशासन से सम्पर्क करने को कहा गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-after-75-years-of-independence-electricity-reached-tonto-village-villagers-jumped-with-joy/">चाईबासा

: आजादी के 75 वर्ष बाद टोन्टो गांव में पहुंची बिजली, खुशी से झुमे ग्रामीण
[caption id="attachment_426919" align="aligncenter" width="557"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/saraykela-shanti-samiti-2.jpeg"

alt="" width="557" height="371" /> बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यगण[/caption]

सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा

थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने कहा पूजा के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. पंडालों में पुलिस बल की तैनाती सहित गश्ती भी बढ़ायी जाएगी. जिन स्थानों पर आवश्यकता हो भीड़ नियंत्रण हेतु महिला पुलिस बल भी तैनात किये जायेंगे. बैठक में अधिवक्ता सह समाजसेवी जलेश कवि ने लाईट व पानी के साथ साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने की बात कही. सामाजिक कार्यकर्ता सुमित चौधरी ने खराब पड़े हाईमास्ट लाईट को ठीक कराते हुए पूजा के दौरान सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था सही रखने की बात कही. विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने कहा कि पूजा के दौरान प्रशासन एवं पूजा कमेटी पदाधिकारियों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जाय ताकि हर समय सभी एक दूसरे के साथ जुड़े रहेंगे तथा हर सूचना अपडेट रहेगा. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-police-recovered-the-dead-body-of-a-person-on-the-roadside-of-dadkada-village/">चक्रधरपुर

: दड़कादा गांव के सड़क किनारे पुलिस ने एक व्यक्ति का शव किया बरामद

यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित

बैठक में नप कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,पुलिस इंस्पेक्टर राम अनुप महतो, शंभु आचार्य, निर्मल आचार्य, समाजसेवी सुदीप पट्टनायक, प्रेम अग्रवाल, विजय महतो, शंभु नाथ अग्रवाल, विष्णुदेव सिंह, बबन सिंह, राकेश महांती सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp