Saraikela/Kharsawan : ईद उल अजहा के मौके पर सरायकेला-खरसावां में विभिन्न मस्जिदों तथा ईदगाह में नमाज पढ़ी गई. खरसावां के कदमडीहा, बेहरासाही, गोंदपुर, सरायकेला, सिनी, नेंगटासाही, टेटोपोषी, बलिपोषी, मुंडिया, कमलपुर आदि इलाकों में नमाज अदा की गई. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए थे. जगह-जगह पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. साथ ही पुलिस के जवानों को गस्ती करते भी देखा गया.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : तिरूलडीह से बंगाल सीमा तक कीचड़ में तब्दील हुई सड़क, लोग परेशान
Leave a Reply