Search

सरायकेला : सिंहभूम कॉलेज चांडिल में सभी विषयों में पीजी की हो पढ़ाई– AIDSO

Dilip Kumar Chandil : सिंहभूम कॉलेज चांडिल में सभी विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) लगातार आंदोलन कर रहा है. मंगलवार को एआईडीएसओ के सिंहभूम कॉलेज चांडिल कमेटी के तत्वावधान में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने वालों में कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष राजा प्रमाणिक, जिला कमेटी के कार्यालय सचिव युधिष्ठिर प्रमाणिक, सौरव लाहा, सत्यजीत, पिंटू, मृत्युंजय आदि शामिल थे. एआईडीएसओ कॉलेज कमेटी के कोषाध्यक्ष समीर कुमार महतो ने कहा कि सिंहभूम कॉलेज चांडिल कोल्हान के सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित है. यहां दूर-दराज के गांवों से स्टूडेंट्स पढ़ने आते हैं. कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई नहीं होने के कारण स्नातक के बाद ज्यादातर छात्र आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. खास कर लड़कियां पढ़ाई छोड़ देती हैं. इस समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कला, विज्ञान और वाणिज्य के सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने की मांग की गई. यह भी पढ़ें : मॉनसून">https://lagatar.in/good-news-about-monsoon-imd-predicts-heavy-rains-104-percent-rainfall-expected-across-the-country/">मॉनसून

को लेकर अच्छी खबर, IMD की जोरदार बारिश की भविष्यवाणी, देश भर में 104 फीसदी तक बारिश का अनुमान
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp