Seraikela: सरायकेला के बालक मध्य विद्यालय में मंगलवार को पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु की अध्यक्षता में सभी शिक्षक एवं बच्चों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-05-july-2022/">शाम
की न्यूज डायरी।।5 July।।पूजा पर ED की 5000 पन्नों की चार्जशीट।।हेमंत ने HC में दायर की याचिका।।क्यों अरेस्ट हुए खूंटी SDM।।सीएम ने रखी सोलर सिटी की आधारशिला।।कैसी है लालू की तबीयत।।117 VIP ने CJI को लिखा ओपेन लेटर।।समेत कई खबरें और वीडियो।। उक्त कार्यक्रम के तहत 55 पौधे लगाए गए. जिनमें महोगनी, महानीम और सिंदूरी के पौधे शामिल हैं. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक सहित एचडीएफसी बैंक सरायकेला शाखा के कर्मी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-sankat-tarini-vrat-organized-at-gundicha-temple/">खरसावां
: गुंडिचा मंदिर में संकट तारिणी व्रत का आयोजन [wpse_comments_template]
सरायकेला: बालक मध्य विद्यालय में हुआ पौधारोपण

Leave a Comment