Search

सरायकेला : ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर के गुंबज पर उगे पौधों की कटाई व साफ-सफाई की जाएगी

Saraikela : श्रीश्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला नई समिति की बैठक अध्यक्ष राजा सिंहदेव की अध्यक्षता में जगन्नाथ मंदिर परिसर में हुई. बैठक में ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर के गुंबज पर उग आए पौधों की कटाई करने व साफ-सफाई करने के साथ मरम्मत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि विजयादशमी के दिन से यह कार्य शुरू किया जाएगा. बैठक में जगन्नाथ मंदिर में दैनिक भोग की व्यवस्था अगले निर्णय होने तक पहले की तरह जारी रहेगी. मंदिर के ब्रह्मा (पुजारी) के मासिक मानदेय को पूर्व की तुलना में बढ़ाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मंदिर के विकास को लेकर चर्चा करते हुए समिति को मजबूत करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर श्री श्री जगन्नाथ सेवा समिति के मार्गदर्शक मंडली सदस्य सुधीर चन्द्र दास, रमानाथ आचार्य, बादल दुबे, सुशांत महापात्र, चंद्रशेखर कर, समिति के सचिव पार्थ सारथी दास, सह सचिव परशुराम कबि, रवि सतपथी, कोषाध्यक्ष राजीव महापात्र, सह कोषाध्यक्ष चिरंजीवी महापात्र, कार्यकारिणी सदस्य पार्थसारथी आचार्य, बद्री नारायण दारोगा, देवराज षाड़ंगी, सुमित महापात्र, दुखुराम साहू सहित अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp