Search

सरायकेला : बेजुबान पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा प्लास्टिक कचरा

Seraikela (Bhagya sagar singh) : बाजार क्षेत्र में जहां तहां बिखरे पड़े प्लास्टिक के कचरे इन दिनों पालतू गाय एवं बकरियों के लिये जानलेवा साबित हो रहे हैं. विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री प्लास्टिक कैरी बैग में लाकर लोग बाहर प्लास्टिक को फेंक देते हैं. प्लास्टिक में लगे खाद्य पदार्थों के अंश खाने के चक्कर में गाय एवं बकरियां प्लास्टिक को भी निगलने लगी हैं. जब पेट मे ये प्लास्टिक अटक जाते हैं तो पशुओं की जाने चली जाती है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-117th-foundation-day-celebrated-in-kandra-bank-of-india/">आदित्यपुर

: कांड्रा बैंक ऑफ इंडिया में मनाया गया 117वां स्थापना दिवस

नगरपंचायत उदासीन

नगरपंचायत के उदासीनता के कारण क्षेत्र के पशुपालक अपने पशुओं को बाजार में छोड़ देते हैं. जिसके कारण आम लोगों को तो विविध समस्याएं होती ही हैं. पशुओं के जान पर भी इस प्रकार के जोखिम आते रहते हैं. इसी तर्ज पर सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबंध भी यहां पूरी तरह फ्लॉप होकर रह गयी है. इसके उदाहरण हैं प्रतिदिन सड़क एवं नालियों पर बिखरे उपयोग किये गए प्लास्टिक के बिखरे ढेर. इसे भी पढ़ें :डीएवी">https://lagatar.in/35th-annual-festival-hausla-celebrated-at-dav-barkakana-children-participated-enthusiastically/">डीएवी

बरकाकाना में मनाया गया 35वां वार्षिक उत्सव ‘हौसला’, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp