Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस प्रशासन रामनवमी को लेकर अलर्ट मोड में काम कर रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने शनिवार को बाजार से लेकर गांव तक फ्लैग मार्च किया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से त्योहार भाईचारा के साथ मनाने की अपील की. रामनवमी की पूर्व संध्या पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुवा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. वहीं तिरूलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के कूदा, सिरकाडीह व चौड़ा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. इधर, चौका थाले की पुलिस ने थाना प्रभारी बजरंग महतो के नेतृत्व में चौका मोड़ पर फ्लैग मार्च किया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mp-baghmara-mla-and-bccl-officials-accused-of-demanding-extortion/">धनबाद
: सांसद, बाघमारा विधायक व बीसीसीएल अधिकारियों पर रंगदारी मांगने का आरोप
सरायकेला : रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में, किया फ्लैग मार्च

Leave a Comment