Search

सरायकेला : पुलिस प्रशांत व शीला की मेडिकल जांच करवा रही सदर अस्पताल में, रिमांड बढ़ाने के लिए आज कोर्ट में दे सकती है अर्जी

Saraikela : नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा का 150 घंटे का रिमांड खत्म हो गया है. जिला पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए रविवार को सरायकेला सदर अस्पताल लेकर पहुंची. यहां से कोर्ट में पेश करने के बाद सरायकेला जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि 12 नवम्बर को कांड्रा-चौका मार्ग पर गिद्दीबेड़ा टोल ब्रिज के पास जिला पुलिस ने नक्सली नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा, उनकी पत्नी शीला मरांडी व चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. 14 नवम्बर को पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करने की आधिकारिक जानकरी दी थी. सोमवार को पुलिस ने किशन दा, पत्नी शीला मरांडी व अन्य चार लोगों को 150 घंटे के रिमांड पर लिया था. पुलिस ने सभी से अलग-अलग पूछताछ की थी. सूत्रों के अनुसार पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस उसके आधार पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के बाद हाई अलर्ट पर है. 20 नवंबर को नक्सलियों ने 24 घंटे का भारत बंद आहूत किया था.

पुलिस हाई अलर्ट पर, नक्सली दे सकते हैं बड़ी घटना को अंजाम

[caption id="attachment_188787" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/SARAIKELA-SP-ANAND-PRAKASH-1-300x188.jpg"

alt="" width="300" height="188" /> सदर अस्पताल में सरायकेला के एसपी आनंद प्रकाश और थाना प्रभारी मनोहर कुमार.[/caption] इसमें पश्चिम सिंहभूम जिले में छोटी पुलिया और सोनुवा के पास रेल लाइन को विस्फोटक लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया था. पुलिया के पास बैनर और एक केन बम भी बरामद किया गया था. उधर लातेहार में भी में नक्सलियों ने विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी थी. इसलिए पुलिस अब भी हाई अलर्ट पर है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. क्योंकि भाकपा माओवादी के पूर्वी रीजनल कमान ने पोस्टर जारी कर कहा है कि दुश्मन के घेरा डालने और विनाश करने की मुहिम ऑपरेशन ग्रीन हंट और मिशन समाधान-प्रहार को परास्त करने के लिए जवाबी मुहिम तेज करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp