Search

कोरोना संक्रमण को लेकर सरायकेला पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, लगाया जुर्माना

Saraikela: जिले में बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण के मामलो को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया. सरायकेला, कांड्रा, गम्हरिया, आदित्यपुर समेत कई चौक-चौराहों पर ये मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एसपी ने चेक नाका पर वाहन चालक समेत कई यात्रियों के   मास्क लगाने की जांच की. कोविड गाइडलाइंस के तहत मास्क नहीं पहनने वाले वाहन चालक एवं अन्य लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला">https://lagatar.in/pragya-center-operator-is-arbitrary-in-seraikela-people-are-facing-problems/49584/">सरायकेला

में प्रज्ञा केंद्र संचालक कर रहे मनमानी, लोगों को हो रही परेशानी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-15-at-21.55.59.jpg"

alt="" class="wp-image-50582"/>
कोविड को लेकर सघन मास्क चेकिंग

कोविड प्रोटोकॉल के पालन में ही समझदारी है

उन्होंने लोगों से कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर प्रयोग करने की अपील की है. उनके साथ सरायकेला के एसडीपीओ राकेश रंजन, गम्हरिया थानेदार कृष्ण मुरारी, कांड्रा थानेदार राजन कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी समेत काफी संख्या में पुलिस बल शामिल रहें.

इसे भी पढ़ें- अवैध">https://lagatar.in/seraikela-police-take-action-against-illegal-sand-trade-four-vehicles-including-two-highways-seized/50121/">अवैध

बालू के कारोबार के खिलाफ सरायकेला पुलिस ने की कार्रवाई, दो हाईवा समेत चार वाहन जब्त

Follow us on WhatsApp