Search

सरायकेला : शहर में घूमते कबाड़ी व फेरीवालों के गतिविधियों पर नजर रखे पुलिस : नप उपाध्यक्ष

Seraikela(Bhagya ssgar singh) : सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने  पिछले कुछ दिनों से शहरी क्षेत्र में हुए छिटपुट चोरी की घटनाओं पर चिंताई है.  मनोज कुमार चौधरी ने इस संबंध में थाना प्रभारी से रात्रि गश्ती दल को सक्रिय करने को कहा. वर्तमान गश्ती दल के कार्यशैली पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया.  उन्होंने कहा कि इस तरह की छोटी-छोटी घटनाओं को नजरअंदाज करते जाने से कभी भी बड़ी आपराधिक घटना होने की संभावना बनी रहेगी. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-gram-sabha-rejected-the-proposal-to-build-a-hospital-in-namadih-tola-of-itakudar/">सरायकेला

: ईटाकुदर के नमाडीह टोला में अस्पताल निर्माण के प्रस्ताव को ग्राम सभा ने किया अस्वीकार

इस तरह के धंधे में संलिप्त लोगों की जानकारी थाना को हो

शहर में बिना पहचान के व्यापार करने वाले जैसे कबाड़ वाले, रेहड़ी वाले, फेरीवाले तो दिन भर हर गलियों में घूमते रहते हैं. अचानक इनके साथ नए नए चेहरे भी नजर आते हैं. इनके पुख्ता परिचय की व्यवस्था पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस तरह के धंधे से लिप्त लोगों की जानकारी थाना को रहे इसकी ठोस व्यवस्था होनी चाहिए.  मानसिक विक्षिप्त एवं साधु व भिखारी के वेश में घूमने वालों पर भी निगरानी रहनी चाहिये ताकि उनके वेश में कोई दूसरा नहीं हों. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp