: ईटाकुदर के नमाडीह टोला में अस्पताल निर्माण के प्रस्ताव को ग्राम सभा ने किया अस्वीकार
सरायकेला : शहर में घूमते कबाड़ी व फेरीवालों के गतिविधियों पर नजर रखे पुलिस : नप उपाध्यक्ष
Seraikela(Bhagya ssgar singh) : सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने पिछले कुछ दिनों से शहरी क्षेत्र में हुए छिटपुट चोरी की घटनाओं पर चिंताई है. मनोज कुमार चौधरी ने इस संबंध में थाना प्रभारी से रात्रि गश्ती दल को सक्रिय करने को कहा. वर्तमान गश्ती दल के कार्यशैली पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की छोटी-छोटी घटनाओं को नजरअंदाज करते जाने से कभी भी बड़ी आपराधिक घटना होने की संभावना बनी रहेगी. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-gram-sabha-rejected-the-proposal-to-build-a-hospital-in-namadih-tola-of-itakudar/">सरायकेला
: ईटाकुदर के नमाडीह टोला में अस्पताल निर्माण के प्रस्ताव को ग्राम सभा ने किया अस्वीकार
: ईटाकुदर के नमाडीह टोला में अस्पताल निर्माण के प्रस्ताव को ग्राम सभा ने किया अस्वीकार

Leave a Comment