Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : आदर्श कला केंद्र सीनी में रविवार को प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए संगीत एवं तबला वादक आदि क्षेत्रों में उपस्थित अभ्यार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा लिया गया. सीनी स्थित आदर्श कला केंद्र में सेंटर सुपरिटेंडेंट संगीतकार नाथु महतो की उपस्थिति में सभी अभ्यर्थियों का एक-एक कर परीक्षा लिया गया. इसमें प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद से नामित एग्जामिनी डॉक्टर पार्थ प्रिया दास उपस्थित रहे. प्रायोगिक परीक्षा में कुल 35 अभ्यर्थी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-training-given-to-teachers-of-dav-school-in-capacity-development-workshop/">चाईबासा
: क्षमता विकास कार्यशाला में डीएवी स्कूल के शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग
[wpse_comments_template] : क्षमता विकास कार्यशाला में डीएवी स्कूल के शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग

Leave a Comment