Search

सरायकेला : 15 को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए तैयारी बैठक हुई

Seraikela(Bhagya sagar singh) : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने सहित अन्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारी बैठक की गई. सोमवार को उत्कलमणि आदर्श पाठागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संस्था के महासचिव जलेश कवि ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त को प्रातः 10 बजे उत्कलमणि आदर्श पाठागार के सदस्य और अन्य स्थानीय प्रबुद्ध जनों द्वारा उत्कलमणि गोपबन्धु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-wrists-of-brothers-will-be-decorated-with-rakhis-made-from-the-skills-of-women-of-kuliyana/">गालूडीह

: कुलियाना की महिलाओं के हुनर से बनी राखियों से सजेगी भाइयों की कलाई
तत्पश्चात 10:30 बजे उत्कलमणि आदर्श पाठागार, सरायकेला के प्रांगण में तिरंगा फहराया जाएगा. उसके बाद पाठागार नाटक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. नगर पंचायत क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालयों के मेधावी छात्र -छात्राओं को संस्था की ओर से आमंत्रित मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे. बैठक में पाठागार के खेल सचिव भोला मोहन्ती, सह सचिव पवन कवि, शुशांत महापात्र, अनूप रथ, चंद्रशेखर कर, दयाशंकर सारंगी, हलधर दाश, शंकर सतपथी, चिरंजीबी महापात्र, परशु राम कवि, पिनाक सारंगी,राजेश महंती,मुन्ना महंती,पप्पू सामंत, चक्रधर महंती सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp