Search

सरायकेला : जिले में चार स्थानों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 16 को

Dilip Kumar Chandil : झारखंड पुलिस की ओर से 16 अप्रैल को राज्य स्तर पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरायकेला-खरसावां जिले में चार स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की शिकायत व समस्याओं का समाधान किया जाएगा. प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके तहत प्रखंड कार्यालय व थाना के पुलिस पदाधिकारी से संपर्क कर आम नागरिकों से प्राप्त लिखित व मौखिक शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा. सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश कुमार लूणायत ने जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकम में भाग लेकर अपनी शिकायतें रखने की अपील की है. यहां आयोजित होंगे कार्यक्रम सरायकेला-खरसावां जिले में आदित्यपुर, खरसावां, चांडिल व चौका में चार स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आदित्यपुर, आरआईटी, गम्हरिया व कांड्रा थाना क्षेत्र के लोगों के लिए एसिया भवन ऑडिटोरियम आदित्यपुर में, कुचाई थाना, दलभंगा ओपी, खरसावां थाना, आमदा ओपी, सीनी व सरायकेला थाना क्षेत्र के लिए खरसावां थाना परिसर में, चांडिल व नीमडीह थाना व कपाली ओपी क्षेत्र के लिए एसडीपीओ कार्यालय परिसर चांडिल में और तिरूलडीह, चौका व ईचागढ़ थाना क्षेत्र के लिए चौका थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. लोग अपनी शिकायत मोबाइल नंबर 9798302486 पर भी दर्ज करा सकते हैं. यह भी पढ़ें : नेता">https://lagatar.in/leader-of-opposition-babulal-marandis-phone-call-was-ignored-by-deoghar-sp/">नेता

प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के फोन को देवघर एसपी ने किया नजरअंदाज
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp