Search

सरायकेला : सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल सरायकेला में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय नलिनी कांत सतपति के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया. क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप "एंबीशन" में शामिल मयंक पानी, ईतेश साहू एवं कृपा दुबे की टीम विनर रही जबकि ग्रुप लॉयल्टी में शामिल आंचल अग्रवाल, शिवा प्रधान, अनोखी कुमारी एवं प्रीति महंती की टीम क्विज प्रतियोगिता में रनर रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-and-a-unit-of-tata-steel-coke-oven-collapsed-in-2-seconds/">जमशेदपुर

: …और 2 सेकेंड में ध्वस्त हो गई टाटा स्टील कोक ओवन की एक यूनिट

प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्राचार्य द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर सेन गुप्ता, निर्देशक विद्याधर दास, शिक्षक शंभू, प्रियरंजन, रोबिन पति, प्रसुन्न रथ, शिक्षिका नीलिमा, पूजा, रश्मि, सुकांति, जयश्री, ममता, लीना, दीपा, लता एवं अन्य उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp