Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत रेल नगरी सीनी में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेल सुरक्षा बल सीनी के थाना प्रभारी अमल घोष के नेतृत्व में आरपीएफ के पदाधिकारी एवं जवानों ने रन फॉर यूनिटी के तहत एकता की दौड़ लगाई. सीनी सेरसा मैदान से एकता की दौड़ शुभारंभ किया गया और सीनी सरायकेला मुख्य सड़क पर तीन किलोमीटर तक दौड़ लगाया गया. एकता की दौड़ लगाते हुए आरपीएफ के जवानों ने देश की एकता एवं अखंडता तथा देश की आजादी को अक्षुण्य रखने का संदेश आम जनों को दिया. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-punicia-primary-school-runs-in-a-hut/">घाटशिला:
झोपड़ी में चलता है पुनिसिया प्राथमिक विद्यालय
झोपड़ी में चलता है पुनिसिया प्राथमिक विद्यालय

Leave a Comment