Search

सरायकेला : रेल सुरक्षा बल सीनी के जवानों ने लगायी गया एकता की दौड़

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत रेल नगरी सीनी में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेल सुरक्षा बल सीनी के थाना प्रभारी अमल घोष के नेतृत्व में आरपीएफ के पदाधिकारी एवं जवानों ने रन फॉर यूनिटी के तहत एकता की दौड़ लगाई. सीनी सेरसा मैदान से एकता की दौड़ शुभारंभ किया गया और सीनी सरायकेला मुख्य सड़क पर तीन किलोमीटर तक दौड़ लगाया गया. एकता की दौड़ लगाते हुए आरपीएफ के जवानों ने देश की एकता एवं अखंडता तथा देश की आजादी को अक्षुण्य रखने का संदेश आम जनों को दिया. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-punicia-primary-school-runs-in-a-hut/">घाटशिला:

झोपड़ी में चलता है पुनिसिया प्राथमिक विद्यालय

पर्यावरण सुरक्षा का एकमात्र विकल्प पौधरोपण ही है : अमल घोष

इसी क्रम दक्षिण-पूर्व क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान परिसर में पौधरोपण करते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया. मौके पर आरपीएफ थाना प्रभारी अमल घोष ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा का एकमात्र विकल्प केवल पौधरोपण ही है. आज पूरा विश्व पर्यावरण को लेकर चिंतित है और पर्यावरण को संतुलित कर बचाए रखने के लिए पूरे विश्व में पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है. आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर रेल प्रशासन द्वारा विविध कार्यक्रम किये जा रहे हैं जो 15 अगस्त तक जारी रहेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp