Search

सरायकेला : सीनी व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मना रामनवमी उत्सव, जुलूस भी निकाला गया

Seraikela : सरायकेला अंचल अंतर्गत सीनी में रविवार को रामनवमी उत्सव की काफी धूम रही और राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से रामनवमी अखाड़ा जुलूस निकाला गया. रेल नगरी सीनी में मोहितपुर, चीनी बाजार चौक, एकता काली मंदिर व मोहितपुर चौक समेत कई जगहों पर राम भक्त बजरंगबली की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है. वहां नियमित रूप से बजरंगबली की पूजा की जाती है. इस बार गाइड लाइन में कुछ छूट दिए जाने पर सीनी और दुगनी, कोलाबीरा हाथीटांड़ समेत आसपास के पूरे ग्रामीण क्षेत्र में रामनवमी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया है. सीनी के पूरे बाजार क्षेत्र और रिहायशी इलाके के साथ-साथ गांव-गांव बजरंगी झंडे से पट गया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-flag-of-veer-bajrangi-hoisted-with-pomp-slogans-of-jai-shri-ram/">आदित्यपुर

: धूमधाम से फहराया वीर बजरंगी का झंडा, जय श्री राम के लगे नारे
रामनवमी पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. रविवार को सीनी के विभिन्न मंदिर एवं प्रतिमा स्थापित कर राम भक्त बजरंगबली की पूजा अर्चना की गई. शाम को सीनी के मोहितपुर, सीनी चौक बाजार, राम मंदिर परिसर से रामनवमी का भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला गया. इस दौरान पूरे सीनी और आसपास में बजरंगबली के जयकारे गूंजते रहे और जुलूस में शामिल खिलाड़ी अपना हैरतअंगेज करतब दिखाते रहे. सीनी के अलावे दुगनी, कोलाबीरा एवं आसपास के पूरे ग्रामीण क्षेत्र में रामनवमी पूजा उत्सव की काफी धूम रही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp