Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला पब्लिक दुर्गा मंदिर में शनिवार की देर संध्या पूजा कमेटी की एक बैठक सरायकेला राजा प्रताप आदित्य सिंह देव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी दुर्गा पूजा के आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई एवं साथ ही नई कमेटी का सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/the-young-man-who-came-from-bihar-to-worship-at-rajrappa-temple-was-swept-away-in-the-river/">बिहार
से रजरप्पा मंदिर पूजा करने आया युवक नदी में बहा
का अपमान पूरे राष्ट्र का अपमान है : बटेश्वर मेहता
से रजरप्पा मंदिर पूजा करने आया युवक नदी में बहा
नवगठित कमेटी इस प्रकार है
नवगठित कमेटी में अध्यक्ष राजा प्रताप आदित्य सिंह देव, उपाध्यक्ष गोलोक बिहारी पति और श्रीधर सिंहदेव, सचिव भोला महंती, सह-सचिव पवन कवि और देवराज सिंहदेव, कोषाध्यक्ष सुमन सामंत उर्फ पप्पू, सह-कोषाध्यक्ष शम्भू पटनायक और पापुन रथ, सांस्कृतिक सचिव रजत कुमार पटनायक, सह सांस्कृतिक सचिव मनोरंजन साहू और रूपेश साहू, मेला नियंत्रक सनत साहू, सनत सामल, सीताराम साहू, सुमन षारंगी एवं ज्ञान रंजन आचार्य बनाये गए हैं. कमेटी गठन से पूर्व आय-व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष सुमन सामंत द्वारा दिया गया. इसे भी पढ़ें : शहीदों">https://lagatar.in/insult-to-martyrs-is-an-insult-to-nation-bateshwar-mehta/">शहीदोंका अपमान पूरे राष्ट्र का अपमान है : बटेश्वर मेहता

Leave a Comment