Search

सरायकेला:  झारखंड आत्मा कार्मिक संघ की जिला इकाई का हुआ पुनर्गठन,  राजेश अध्यक्ष व हिमांशु बने सचिव

Seraikela (Bhagya Sagar Singh): झारखंड आत्मा कार्मिक संघ जिला इकाई सरायकेला-खरसावां की बैठक कर सर्वसहमति से जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया. पुनर्गठित जिला कमेटी में संरक्षक विजय कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, अध्यक्ष-राजेश कुमार, प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कुचाई, उपाध्यक्ष-राय बहादुर मांझी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, निमडीह, सचिव-हिमांशु कुमार, प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कुकड़ू,  कोषाध्यक्ष-गुनाधर दास, सहायक तकनीकी प्रबंधक, गम्हरिया, मीडिया प्रभारी-मुकेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर, आत्मा चुने गए. इसे भी पढ़ें: LAGATAR">https://lagatar.in/lagatar-impact-corporations-team-took-out-the-dead-pigs-from-the-harmu-river-people-were-troubled-by-the-foul-smell/">LAGATAR

IMPACT: हरमू नदी से मृत सूकरों को निगम की टीम ने निकाला, दुर्गंध से परेशान थे लोग

आज भी जारी रही आत्मकर्मियों की हड़ताल

ज्ञात हो कि विगत तीन सितंबर 2022 से सभी आत्माकर्मी बकाया वेतन नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इनके हड़ताल पर जाने से कृषि एवं किसानों से संबंधित योजनाएं जैसे झारखंड राज्य फसल राहत योजना, झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज वितरण इत्यादि के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें: ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-i-nitish-kumar-hemant-soren-will-come-together-in-2024-to-defeat-bjp/">ममता

बनर्जी ने कहा, मैं, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन 2024 में भाजपा को हराने एक साथ आयेंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp