alt="" width="600" height="253" /> कचरों से भर कर लुप्त हो चुकी शहर की एक नाली.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-worker-woman-dies-after-being-hit-by-vehicle-relatives-demand-compensation-from-transporter/">आदित्यपुर
: वाहन की चपेट में आकर कामगार महिला की मौत, परिजनों ने ट्रांसपोर्टर से की मुआवजे की मांग
अवरुद्ध नालियों से तेजी से पनपते हैं मच्छर
[caption id="attachment_349837" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="287" /> मुख्य बाजार क्षेत्र की एक अवरुद्ध नाली.[/caption] मच्छरों के प्रकोप का मुख्य कारण शहर की आधी से अधिक अवरुद्ध नालियां हैं. जो मच्छरों को तेजी से पनपने का अवसर देती है. कुछ नालियों में अगल-बगल के घरवाले अपने शौचालय टैंक का पानी भी सीधे छोड़ देते हैं, जो मच्छरों के वृद्धि में और सहायक होते हैं. ऐसा करने वालों को चिन्हित कर विधिसंगत कार्रवाई करने में नगर पंचायत असफल रही है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-women-of-existence-organization-submitted-a-memorandum-of-nine-point-demands-to-dc/">आदित्यपुर
: अस्तित्व संगठन की महिलाओं ने डीसी को सौंपा नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन
कुछ रसूखदारों के कारण भी अवरुद्ध है नालियां
शहरी क्षेत्र की अनेक नालियां विभिन्न तरीके से अतिक्रमित हैं. ऐसे कुछ तथाकथित रसूखदारों के कारण पूरे टोले-मोहल्ले की नालियां अवरुद्ध रहा करती हैं. यहां सरकारी भूखंड, सड़क व नालियों से अतिक्रमण हटाने का अभियान कभी-कभार रश्मी तौर पर चलाया जाता है. ऐसे अभियान का बुलडोजर कुछ ठेला खोमचा लगा कर गुजारा करने वालों पर ही चलता है. सड़क व नालियों को अवरुद्ध करने वालों तक बुलडोजर नहीं पहुंच पाती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fpai-hospital-running-a-quacks-without-registration-for-many-years/">जमशेदपुर: बिना पंजीकरण के कई वर्षों से झोलाछाप डॉक्टर चला रहा एफपीएआई अस्पताल
दिन के उजाले में भी आक्रामक रहते हैं मच्छर
ऐसा नहीं है कि मच्छर केवल रात को ही निकलते हैं. यहां दिन के समय में भी ये आक्रामक रहते हैं. घर के अंदर बैठना, भोजन करना, रसोई का काम करना या विद्यार्थियों का बैठ कर पढ़ना भी कठिन हो जाता है. ऐसे में मच्छरदानी के अंदर रह कर दिनचर्या के सारे काम तो किया नहीं जा सकता. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-in-a-minor-dispute-the-owner-of-the-medical-store-beat-the-young-man-to-death/">आदित्यपुर: मामूली विवाद में मेडिकल स्टोर के मालिक ने युवक को पीटकर किया अधमरा [wpse_comments_template]

Leave a Comment