Saraikela : रामगढ़ के गांधी स्कूल ग्राउंड में 20 फरवरी को आयोजित होने वाली झारखंड स्टेट सब जूनियर चैंपियनशिप में जिले की रग्बी फुटबॉल टीम हिस्सा लेगी. रग्बी एसोसिएशन के गणेश सी कालिंदी ने बताया कि 20 फरवरी से आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए जिले के रग्बी टीम के खिलाड़ियों ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली गई है.बहुत जल्द टीम चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रामगढ़ के लिए रवाना होगी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-elephant-separated-from-the-herd-creating-a-ruckus-in-the-villages-broke-two-houses-and-ate-paddy/">चांडिल
: झुंड से बिछड़ा हाथी गांवों में मचा रहा उत्पात, दो घर तोड़ धान खाया [wpse_comments_template]
सरायकेला : कल रामगढ़ में होने वाली झारखंड स्टेट सब जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी रग्बी टीम

Leave a Comment