Search

सरायकेला : चैत्र पर्व के अवसर पर विभिन्न शैलियों की ग्रामीण छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

Kharsawan :  चैत्र पर्व 2022 के शुभ अवसर पर पांच अप्रैल से सात अप्रैल तक विभिन्न शैलियों की ग्रामीण छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के प्रेक्षाग्रह में आयोजित की जायेगी. राजकीय संगीत कला केंद्र के निदेशक तपन कुमार पटनायक ने बताया कि पांच अप्रैल को सरायकेला छह अप्रैल को मानभूम व सात अप्रैल को खरसावां शैली की प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक विभिन्न शैलियों के ग्रामीण छऊ नृत्य दल तीन अप्रैल तक सरायकेला कला केंद्र में विहित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : लोहरदगा">https://lagatar.in/explosives-recovered-in-huge-quantity-in-lohardaga-police-running-search-operation/">लोहरदगा

में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस चला रही सर्च अभियान

जीतने वाली टीम को छऊ महोत्सव में कला प्रर्दशन करने का मिलेगा अवसर

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित छऊ महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. साथ ही, पुरस्कार भी दिया जायेगा. निदेशक के अनुसार भाग लेने वाले अधिकतम 15 कलाकारों को कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण पत्र अथवा एफिडेविट दाखिल करना पड़ेगा. मालूम हो कि इस बार छऊ महोत्सव का आयोजन कोविड नियमों के अनुकूल कम दर्शकों के साथ किया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी सह केंद्र के सचिव राम कृष्ण कुमार ने कोविड नियमों को ध्यान में रखकर परंपरा के निर्वाह का आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/calling-jharkhand-congress-leaders-from-delhi-so-that-conflict-in-organization-is-not-seen-again/">झारखंड

के कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली से बुलावा ताकि फिर न हो संगठन में अंतर्कलह, 31 मार्च को हाईलेवल मीटिंग
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp