Search

सरायकेला : स्नातक अंतिम सत्र गणित विभाग की परीक्षा में केएस कॉलेज का सौरभ बना टॉपर

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : अगस्त 2022 में स्नातक के अंतिम सत्र सेमेस्टर 6 के हुए परीक्षा का रिजल्ट कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित किया गया है. इसमें केएस कॉलेज गणित विभाग के 68 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में और एक विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jmms-strong-leader-manik-gorai-joined-the-mass-with-his-supporters/">धनबाद

: झामुमो के कद्दावर नेता माणिक गोराईं ने समर्थकों के साथ थामा मासस का दामन
केएस कॉलेज के विद्यार्थियों में सौरभ दास 1769 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बना है. 1739 अंक प्राप्त कर आलोक शर्मा दूसरे, 1731 अंक प्राप्त कर सावन कुमार तीसरे, 1717 अंक प्राप्त कर सुदीप्ता कुमारी चौथे और 1658 अंक प्राप्त कर रोशनी गोप पांचवे स्थान पर रहे. प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैबर्त और गणित विभागाध्यक्ष डॉ अर्जुन कुमार ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp