Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल की पुलिस ने लूट की घटना के दो घंटे के अंदर लूटी गई स्कॉर्पियो रांची जिले के तमाड़ से बरामद कर ली है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. घटना की जानकारी देते हुए चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि सोमवार की शाम दूरभाष पर सूचना मिली कि चांडिल थाना क्षेत्र के बिरीगोड़ा में दो अपराधी स्कॉर्पियो लूट कर भाग रहे हैं. चांडिल थाना प्रभारी ने इसकी सूचना तत्काल जिले के एसपी को दी. एसपी ने तुंरत टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस की टीम तत्परता से कांड का उद्भेदन करते हुए लूटी गई स्कॉर्पियो को तमाड़ थाना क्षेत्र से दो घंटे के अंदर बरामद कर लिया. इसके साथ ही लूट में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक समीर अंसारी रांची जिले के ओरमाझी थाना क्षेत्र के करमाटोली का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि दो युवकों ने उक्त स्कोर्पियों को पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) से मानगो (जमशेदपुर) जाने के लिए भाड़े पर लिया था. पारडीह पहुंचने पर रामनवमी जुलूस में रोड जाम रहने का झांसा देकर बदमाशों ने चालक को कांदरबेड़ा होते हुए मानगो जाने के लिए कहा. उसी दौरान एनएच 33 पर बिरिगोड़ा के पास बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट कर स्कॉर्पियो लूट ली थी. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-private-electrician-of-lalmatia-substation-dies-due-to-electrocution/">गोड्डा
: ललमटिया सबस्टेशन के प्राइवेट बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत
सरायकेला : चांडिल से लूटी गई स्कॉर्पियो दो घंटा में बरामद, एक गिरफ्तार

Leave a Comment