Seraikela(Bhagya sagar singh) : सरायकेला कांड्रा मुख्य सड़क पर सदर थाना अंतर्गत शीतल ढाबा के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक पर सवार आरक्षी प्रकाश हेम्ब्रम की मौत हो गयी. तथा साथ में बैठे साथी आरक्षी रवींद्र मुंडू इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से जख्मी हो गए है. इनका इलाज टीएमएच जमशेदपुर में चल रहा है. मृतक 27 वर्षीय प्रकाश हेम्ब्रम एसडीपीओ सरायकेला के अंगरक्षक थे. मृतक आरक्षी प्रकाश हेम्ब्रम के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वे पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत हाट गम्हरिया के बिकुली गांव के मूल निवासी थे. वर्ष 2017 में उन्होंने ड्यूटी जॉइन की थी. मृतक की पत्नी सहित दो बेटियां हैं. जिनमे एक की उम्र 12 वर्ष और दूसरी की पांच वर्ष है. पोस्टमार्टम के पश्चात शव लेने सदर अस्पताल पहुंचे उनके परिजन एवं गांव वाले इस घटना को लेकर बेहद दुखी हैं.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-all-three-accused-of-firing-case-in-custody-police-are-interrogating/">आदित्यपुर
: फायरिंग मामले के तीनों आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ घटना बीती रात लगभग 11:30 बजे की है
मिली जानकारी अनुसार ये दोनों बाइक से सरायकेला से पुलिस केंद्र जा रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मार कर निकल गयी. घटना बीती रात लगभग 11:30 बजे की बतायी जा रही है. दोनो को घटना स्थल से सदर अस्पताल लाया गया था. चिकित्सकों ने प्रकाश हेम्ब्रम को मृत घोषित कर दिया. जबकि रवींद्र मुंडू को प्राथमिक उपचार पश्चात बेहतर इलाज हेतु जमशेदपुर रेफर किया गया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-cultural-program-organized-on-teachers-day-at-shri-ram-english-school/">आदित्यपुर
: श्रीराम इंग्लिश स्कूल में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित [wpse_comments_template]
Leave a Comment