Search

सरायकेला : विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर बीएड कॉलेज नारायणपुर में सेमिनार आयोजित

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला अंचल एवं गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के विजय ग्राम स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन B.Ed कॉलेज में गुरुवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर संस्थान के निदेशक आरएन मोहंती एवं सचिव डॉ. स्वीटी सिन्हा की अगुवाई में सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी ओमप्रकाश द्वारा किया गया. कार्यक्रम के तहत एनएसएस यूनिट एवं यूनिट 2 के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण कैसे करें और विश्व को पर्यावरण प्रदूषण से कैसे बचाएं विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-water-supply-being-done-by-tanker-from-municipal-corporation-in-mango/">जमशेदपुर

: मानगो में नगर निगम की तरफ से टैंकर से हो रही जलापूर्ति

पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों के महत्व के बारे में बताया

उन्होंने बताया कि आज पर्यावरण संकट विश्वस्तरीय संकट बन गया है. पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों के महत्व के बारे में बताया गया. इसलिए जो वृक्ष हैं उनके संरक्षण सहित पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक वृक्षों की उपलब्धता के लिए पौधरोपण की आवश्यकता जोर दिया. मौके पर सभी छात्र-छात्राओं ने एक-एक पौधरोपण करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदना शर्मा, श्रावणी मजूमदार, माधुरी कुमारी, क्षमता कुमारी, सहित संस्थान के सभी छात्र छात्राओं की सहभागिता रही.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp