Search

सरायकेला : झिमड़ी कांड के लिए थानेदार दोषी, जल्द हटाएं- संजय सेठ

क्षा राज्यमंत्री ने डीसी को लिखा पत्र- पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें Dilip Kumar Chandil : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के झिमड़ी में एक युवती का जबरन धर्मांतरण कराने और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर रक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ ने सरायकेला-खरसावां के डीसी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी में एक बेटी का ब्रेन वाश कर जबरन धर्मांतरण कराया गया है. इसे लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. उन्होंने थानेदार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि थाना प्रभारी का रवैया उदासीन रहा है. थाना प्रभारी की निष्क्रियता से तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई. थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाए. उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कराने परिवार की शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य की दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा. बच्ची के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर उच्च संस्थान में समुचित इलाज की व्यवस्था कराएं. आवश्यकता पड़ी तो वे एम्स में भी बच्ची के इलाज की व्यवस्था की जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि इस मामले में किसी भी निर्दोष ग्रामीण महिला-पुरुष को किसी प्रकार की प्रताड़ना नहीं हो. उन्हें अनावश्यक परेशान नहीं किया जाए. क्षेत्र में भय का माहौल नहीं बने. उन्होंने कहा कि पीड़िता की मां से उन्होंने फोन पर बात की है और लगातार उनके परिवार के संपर्क में हैं. यह भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/government-should-expel-pakistani-citizens-from-jamshedpur-raghuvar-das/">जमशेदपुर

से पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकाले सरकार : रघुवर दास
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp