Search

सरायकेला : कोलाबीरा दुर्गा मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा 21 से 27 जनवरी तक होगा

Saraikela : सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कोलाबीरा दुर्गा मंदिर प्रांगण में 21 जनवरी से 27 जनवरी तक सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत गीता महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा. यहां वृंदावन धाम के श्रद्धेय प्रवक्ता अनूपानंद जी महाराज कथा सुनाएंगे. यह जानकारी देते हुए श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के रवींद्र मंडल ने बताया कि 20 जनवरी की सुबह 9 बजे कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ होगा. प्रथम दिन 21 जनवरी को 6 बजे से कथा महात्म्य होगा. 22 जनवरी को परीक्षित जन्म और भगवान सुखदेव आगमन पर कथा होगी. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/from-today-children-up-to-15-18-years-will-get-corona-vaccine-in-the-country-more-than-6-lakh-registrations/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 343 अंक मजबूत, निफ्टी 17500 के करीब
23 जनवरी को सती मरण व शिव-पार्वती विवाह, 24 जनवरी को श्री सीताराम विवाह, श्री कृष्ण जन्म व बधाइयां झांकी के साथ, 25 जनवरी को श्री कृष्ण बाल लीला, 56 भोग, गोवर्धन पूजा, 26 जनवरी को राम लीला, श्री कृष्ण का मथुरा जाना, कंस वध, उद्धव गोपी संवाद, श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह झांकी के साथ प्रस्तुत किया जाएगा. 27 जनवरी को कृष्ण सुदामा मिलन परीक्षित मूंछ कथा, विश्राम प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. यह कार्यक्रम प्रतिदिन संध्या 6 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp