Search

सरायकेला: एसपी ने की क्राइम मीटिंग, कहा- हर हाल में लगे अपराध पर लगाम

Saraikela : जिला समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार कक्ष में गुरूवार को एसपी आनंद प्रकाश ने सभी पुलिस पदाधिकारियों व थाना प्रभारीयों के साथ क्राईम मिटिंग की. क्राईम मिटिंग में एसपी ने जिला में अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने, पुराने मामलों का उदभेदन करने, पुराने वारंटियों को गिरफ्तार करने, नशा के खिलाफ अभियान चलाने सहित पंचायत चुनाव को लेकर विशेष रूप से चौकस रहने का निर्देश दिया. एसपी ने पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी गाईड-लाईन का पालन करने और चुनाव में सुरक्षा को लेकर विशेष सर्तकता बरतने व सुरक्षा व्यवस्था टाईट रखने को कहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-commits-suicide-by-hanging-in-haldipokhar/">जमशेदपुर

: हल्दीपोखर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर एसडीपीओ सरायकेला हरविंदर सिंह, एसडीपीओ चंडिल संजय कुमार सिंह, अभियान एसपी पुरूषोत्तम कुमार, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी अलोक दुबे, खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सहित कई थाना प्रभारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-even-after-two-months-in-the-loot-of-32-lakhs-from-bistupur-canara-bank-the-hands-of-the-police-are-empty/">जमशेदपुर

: बिष्टुपुर केनरा बैंक से 32 लाख की लूट में दो माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली
[wpdiscuz-feedback id="l14dzv2pld" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp