Search

सरायकेला :एसपी पहुंचे 10 लाख के इनामी नक्सली के घर, होली की दी शुभकामनाएं, मुख्यधारा में लौटने की अपील की

  Seraikela : सरायकेला जिले के एसपी एम अर्शी की अनूठी पहल, एसपी एम अर्शी ने होली के दिन 10 लाख इनामी नक्सली महाराजा प्रमाणिक के घर दारुदा गांव पहुंचे. एसपी ने महाराजा प्रमाणिक के माता-पिता को गुलाल, मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री देते हुए होली की शुभकामनाएं दी, साथ ही महाराजा प्रमाणिक से समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील भी उनके माता-पिता के माध्यम से की. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-youth-arrested-for-shooting-meat-at-burmu-shop-suspects-in-militants/43406/">रांची

: बुढ़मू में मीट लेने दूकान पर खड़ा युवक की गोली मारकर हत्या, उग्रवादियों पर संदेह

माता-पिता अपनी संतान को सफल इंसान के रूप में देखना चाहता है: एसपी

एसपी मो. अर्शी ने कहा की कोई भी माता-पिता अपनी संतान को सरकारी अधिकारी या एक सफल इंसान, या  देश का  एक अच्छे नागरिक के रूप में देखना चाहते है. किसी भी माता-पिता के लिए बहुत दुखद क्षण होता है. जब उसकी कोई संतान नक्सलवाद या उग्रवाद जैसे दलदल में फसा हुआ होता है. वहीं दूसरी ओर महाराजा प्रमाणिक परिवार वाले इस त्योहार के अवसर पर जिले के एसपी को अपने साथ अपने घर पर देख कर काफी हर्षित व उत्साहित दिखे. इसे भी पढ़ें -मधुपुर">https://lagatar.in/child-dies-due-to-bokaro-dc-pa-vehicle-clashes-between-villagers-and-police-soldier-injured/43389/">मधुपुर

उपचुनावः भाजपा की तरफ से गंगा नारायण सिंह सुबह 11 बजे करेंगे नामांकन दाखिल

महाराजा प्रमाणिक झारखंड पुलिस को चुनौती दे रहा है

10 लाख का इनामी नक्सली महाराजा प्रमाणिक झारखंड पुलिस को चुनौती दे रहा है. पिछले दो साल में कोल्हान क्षेत्र में एक के बाद एक कई घटनाओं का अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का काम कर रहा है. कोल्हान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरायकेला खरसावां, घाटशिला और चाईबासा के क्षेत्रों में महाराजा प्रमाणिक पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. मूल रूप से महाराजा प्रमाणिक सरायकेला जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के दारूदा गांव का रहने वाला है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/child-dies-due-to-bokaro-dc-pa-vehicle-clashes-between-villagers-and-police-soldier-injured/43389/">बोकारो

डीसी के निजी कर्मचारी की गाड़ी के चपेट में आने से बच्चे की मौत, ग्रामीण और पुलिस मेंझड़प, सिपाही घायल

बचकर निकलने में सफल हो रहा है

पुलिस महाराजा प्रमाणिक और उसके दस्ते को मार गिराने के लिए जंगलों में लगातार अभियान चला रही है. लेकिन हर बार हुए मुठभेड़ में महाराजा प्रमाणिक बचकर निकलने में सफल हो रहा है. https://lagatar.in/?p=43406

https://lagatar.in/?p=43402

https://lagatar.in/child-dies-due-to-bokaro-dc-pa-vehicle-clashes-between-villagers-and-police-soldier-injured/43389/

https://lagatar.in/madhupur-by-election-ganga-narayan-singh-will-file-nomination-on-behalf-of-bjp-at-11-am/43402/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp