Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खेल संचालन समिति की एक बैठक बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. बैठक में जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी द्वारा जानकारी दी गयी कि सरायकेला-खरसावां जिले में दो आवासीय खेल-कूद सेंटर (खरसावां एवं दुगनी) में संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने केंद्र में दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी समिति सदस्यों को अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : लैम्पस के किसानों से खरीदे गए धान की क्रय राशि शीघ्र भुगतान की जाए : मधु कोड़ा
बैठक में 15 बिन्दुओं पर हुई चर्चा
बैठक में खिलाड़ियों को विद्यालयों के तर्ज पर लेशन प्लान तैयार कर प्रशिक्षण प्रदान करने, पूर्व की भांति प्रत्येक 15 दिनों पर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य जांच कराने, दोनों आवासीय भवन के रंगरोगन-मरम्मती, जिले में खेल के विकास एवं खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने समेत 15 एजेंडों पर बिंदुवार चर्चा की गई. चर्चा में कुछ बिन्दुओं को स्वीकृत गया एवं कुछ बिन्दुओं पर विभाग को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. एडीपीओ प्रकाश कुमार ने समिति सदस्यों के समक्ष जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशिक्षक उपलब्ध कराने की बात रखी. जिस पर समिति सदस्यों ने हामी भरी.
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव व राष्ट्रीय खिलाड़ी सिकंदर महतो, सचिव जिला फुटबॉल संघ मोहम्मद दिलदार, सचिव जिला तीरंदाजी संघ संयुक्त चंद्र महाली एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे.
Leave a Reply