: लैम्पस के किसानों से खरीदे गए धान की क्रय राशि शीघ्र भुगतान की जाए : मधु कोड़ा

सरायकेला : समाहरणालय में हुई खेलकूद संचालन समिति की बैठक

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खेल संचालन समिति की एक बैठक बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. बैठक में जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी द्वारा जानकारी दी गयी कि सरायकेला-खरसावां जिले में दो आवासीय खेल-कूद सेंटर (खरसावां एवं दुगनी) में संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने केंद्र में दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी समिति सदस्यों को अवगत कराया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-purchase-amount-of-paddy-purchased-from-the-farmers-of-lampas-should-be-paid-soon-madhu-koda/">चाईबासा
: लैम्पस के किसानों से खरीदे गए धान की क्रय राशि शीघ्र भुगतान की जाए : मधु कोड़ा
: लैम्पस के किसानों से खरीदे गए धान की क्रय राशि शीघ्र भुगतान की जाए : मधु कोड़ा