Dilip Kumar
Chandil : चांडिल प्रखंड के बोराबिंधा निवासी सुधीर किस्कू ने सरायकेला-खरसावां जिला झामुमो के उपाध्यक्ष का पद ग्रहण करने से इंकार कर दिया है. उन्होंने इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय को पत्र लिखकर अपनी भावनाओं से अवगत कराया है. पत्र में कहा है कि वे विगत 30 वर्षों से झामुमो में सक्रिय रहकर इंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन उनके आदर्श हैं और कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस राज्य के भविष्य हैं. इसलिए आगे भी संगठन का कार्य करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि पिछले साल 20 अक्टूबर को केंद्रीय समिति का विस्तार करते हुए उन्हें सरायकेला-खरसावां जिला से केंद्रीय सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया था. करीब 5 महीने बाद केंद्रीय कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार उन्हें सरायकेला-खरसावां जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. केंद्रीय महासचिव को लिखे पत्र में उन्होंने जिला उपाध्यक्ष पद से मुक्त रखने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें : 25 दिन की छुट्टी पर जाएंगे जलसंसाधन सचिव प्रशांत कुमार, 3 IAS को अतिरिक्त प्रभार