Kharsawan : सरायकेला, राजनगर, खरसावां, कुचाई व आस पास के गांवों में सोमवार को वट सावित्री के व्रत का आयोजन किया गया. सुहागीन महिलाओं ने कहीं वट वृक्ष तो कहीं बरगद की डाली को स्थापित कर पूजा-अर्चना की. साथ ही अपने पति की लंबी आयु के लिये उन्होंने व्रत रखा. परंपरा अनुसार महिलाओं ने सौलह श्रंगार कर वट वृक्ष के नीचे जाकर पांच, ग्यारह, इक्कीस या इक्यावन बार वृक्ष की परिक्रमा करके वट में धागा लपेटा. इस दौरान सावित्री सत्यवान कथा का भी आयोजन किया गया. सावित्री अमावस्या पर सुहागिन महिलाओं ने सबसे पहले भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके पश्चात वट वृक्ष के पास जाकर जल अर्पित कर पूजा-अर्चना की. माता सावित्री को वस्त्र व सोलह श्रृंगार चढ़ाया गया. महिलायें खुद भी सोलह श्रंगार कर पूजा के लिये पहुंची थी. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-suhagins-worship-vat-savitri-for-the-longevity-of-husband/">चाकुलिया
: पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा [wpse_comments_template]
सरायकेला : सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा, पति की लंबी आयु के लिये रखा व्रत

Leave a Comment